IPL 2023: कोहली ने इस मामले की वॉर्नर और क्रिस गेल की बराबरी

Shivkishore | Monday, 22 May 2023 10:03:27 AM
IPL 2023: Kohli equates Warner and Chris Gayle in this matter

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 16 अब अपने अंतिम पड़ाव की और है और उसके साथ ही यह भी तय हो चुका है की प्लेऑफ में कौन कौन सी टीमें खेलेगी। हालांकि रविवार को बेंगलुरू और गुजरात के बीच खेले गए मैच में बेंगलुरू को हार का सामना करना पड़ा और एक बार फिर टीम का आईपीएल जितने का सपना अधूरा रह गया।

लेकिन इस मैच में विराट ने शतकीय पारी खेली। साथ ही आईपीएल के 16वें सीजन में  उन्होंने अपने 600 रन भी पूरे कर लिए। उनके 14 मैच में 639 रन हो गए है, उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने तीसरी बार किसी सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली 2013 और 2016 में भी ये कारनामा कर चुके है।

इसके साथ ही इस मामले में विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल की बराबरी कर ली है। 

खिलाड़ी कितनी बार 600 रन  साल
केएल राहुल 4 2018, 2020, 2021, 2022
विराट कोहली 3 2013, 2016, 2023
डेविड वॉर्नर 3 2016, 2017, 2019
क्रिस गेल 3 2011, 2012, 2013

 

pc- espncricinfo.com, punjabkesari.in, webdunia.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.