IPL 2023: मैच जीतने के बाद भी केकेआर के कप्तान कर बैठे ये बड़ी गलती, लाखों रुपए में देना होगा जुर्माना

Shivkishore | Tuesday, 09 May 2023 10:44:33 AM
IPL 2023: KKR captain made this big mistake even after winning the match, will have to pay a fine of lakhs of rupees

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का महाकुंभ लगातार जारी है और इस बार का महाकुंभ कई चीजों के लिए यादगार रहने वाला है। इस बार कई रिकॉर्ड बन रहे है और कई टूट रहे है। साथ ही कई ऐसी चीजे भी हो रही है जो हमेशा याद रहने वाली है। वैसे आपकों बता दें की सोमवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को शिकस्त दी। इस मैच में जीत के बाद भी केकेआर के कप्तान नितीश राणा से एक बड़ी गलती हो गई।

यह गलती कोई छोटी मोटी नहीं थी। इस गलती के कारण केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जी हां अब राणा को ये पैसा चुकाना होगा। इसका कारण यह रहा की राणा अपने गेंदबाजों से निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करवा सके। 

ऐसे में राणा पर स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जाने के कारण ये जुर्माना लगाया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर फाइन लगाया गया है। दो बार की चैम्पियन केकेआर को पहली बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाया गया है।

pc- zee news,dailypioneer.com,currentaffairs.adda247.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.