- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के महामुकाबले खेले जा रहे है और उसके साथ ही आईपीएल16 में कई रिकॉर्ड बनने के साथ ही कई रिकॉर्ड टूट भी रहे है। ऐसे में आज एक नए रिकॉर्ड की बात कर रहे है जिसके बारे में सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे और ये रिकॉर्ड बनाया है पंजाब किंग्स इलेवन के कगिसो रबाडा ने।
गुरूवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने गुजरात टाइटंस की टीम थी और इसी मैच में कगिसो रवाड़ा ने अपना पहला ओवर फेंका और उसमें ही पहला विकेट आउट कर दिया। इस विकेट के साथ ही रबाडा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रबाडा ने आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वो ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज हैं। यानी के रबाडा से तेज आईपीएल में 100 विकेट कोई भी दूसरा गेंदबाज नहीं ले पाया। आपकों बता दें की 100 विकेट लेने के लिए इस गेंदबाज को सिर्फ 64 मैच खेलने पड़े। इस मामले में रबाडा ने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है मलिंगा ने 70 मैचों में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे।