- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के इतिहास में हर दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड जुड़ता जाता है और वो इतिहास बनता जाता है। आईपीएल 16 में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। कई रिकॉर्ड बन रहे है और टूट रहे है। आईपीएल 2023 के 64वें मैच में भी ऐसा ही हुआ। पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की।
उन्होंने इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन सहित दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इशांत शर्मा ने मैच में दूसरे बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन का विकेट लेकर आईपीएल में बड़ी उपलब्धि हासिल की।
जानकारी के लिए बता दे की इशांत शर्मा ने आईपीएल कॅरियर में विकेट लेने के मामले में अब दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आईपीएल के 101 मैचों में 83 विकेट हासिल किए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/12 रन रहा है। वहीं इमरान ताहिर ने आईपीएल के 59 मैचों में 82 विकेट लिए है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/12 रन रहा है।
pc- jantaserishta.com, latestly.com, zee news