- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल लीग की शुरूआत दो दिन बाद होने जा रही है और उसके साथ ही लगभग दो महीनों तक आईपीएल का खुमार लोगों के दिमाग पर छाया रहेगा। ऐसे में हाल ही में महिला प्रीमियर लीग का समापन हुआ है और पहला टाइटल मुंबई इंडियंस के नाम रहा है
मुंबई इंडियंस की टीम को इस लीग को जीतने के बाद भारी-भरकम प्राइज मनी मिली है। मुंबई इंडियंस की टीम को 6 करोड़ रुपए इनामी राशि के तौर पर दिए गए हैं। लेकिन आज हम यहां बात करेंगे की आईपीएल और डब्ल्यूपीएल की इनामी राशि में कितना फर्क है।
जी हा आईपीएल के मुकाबले डब्ल्यूपीएल में इनामी राशि बहुत कम है। पिछली बार आईपीएल चैंपियन को कुल 20 करोड़ रुपए का चेक दिया गया था। इसी तरह डब्ल्यूपीएल में 6 करोड़ रुपए इनामी राशि दी गई है। वहीं डब्ल्यूपीएल में रनर-अप टीम को 3 करोड़ रुपए मिले है तो आईपीएल में रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपए मिले थे।