- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 16 का समापन हो चुका है और उसके साथ ही इस आईपीएल में गुजरात को चेन्नई के हांथों हार का सामना करना पड़ा है। वहीं जीत के साथ चेन्नई ने इस खिताब को 5वीं बार अपने नाम किया है। उधर उप विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। आज हम जानने की कोशिश करेंगे इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में।
शुभमन गिल ने इस सीजन में 17 मैचों की 17 पारियों में 890 रन बनाए। वो सबसे ज्यादा रन बनाकर शीर्ष पर रहे। जबकि आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 14 मैचों में 730 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवे 16 मैचों में 672 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रहे।
इसके अलावा आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 14 मैचों में 639 रन बनाए। वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल 14 मैचों में 625 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे।
PC- espncricinfo.com,ABP NEWS,sportsdanka.com