IPL 2023: गुजरात टाइटंस नजर आई नए अवतार में, कप्तान पांड्या ने बताया चौंकाने वाला कारण

Shivkishore | Tuesday, 16 May 2023 10:20:32 AM
IPL 2023: Gujarat Titans seen in a new avatar, Captain Pandya told the shocking reason

इंटरेनट डेस्क। आईपीएल अब अपने उस दौर की और बढ़ रहा है जहां अब टीमें कम हो जाएगी और मुकाबले और कठीन। हर टीम चाहेगी की अब हर मुकाबला जीता जाए। सोमवार को गुजरात टाइटंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुई। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया।

वहीं इस मैच में गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड पर नए अवतार में मैदान पर उतरी। दरअसल, डिफेंडिंग चैंपियन टीम के खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ नीली की जगह लैवेंडर कलर की जर्सी पहने नजर आए। जिसकों लेकर हर किसी के मन में सवाल पैदा हुए।

इसके बाद टॉस के समय पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की नई जर्सी के पीछे का राज भी खोला है। हार्दिक ने बताया, यह कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए एक स्पेशल पहल है। कैंसर के मरीजों को सपोर्ट करने का यह हमारा तरीका है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.