- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के महामुकाबले लगातार जारी है। मंगलवार को गुजरात टाइइंटस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में गुजरात टाइइंटस ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइइंटस ने एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया।
जी हां गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में छह विकेट पर 207 रन बनाए। जो आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही दूसरी बार ऐसा हुआ है कि गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 200 का आंकड़ा पार किया है।
जानकारी के अनुसार इससे पहले इसी साल जब गुजरात टाइइंटस का मुकाबला अहमदाबाद में केकेआर से हुआ था, तब भी टीम ने 204 रन ठोक दिए थे। आपकों बता दें की टीम को अभी आईपीएल खेलते हुए यह दूसरा ही सीजन है और टीम दो बार 200 के स्कोर को पार कर चुकी है।