- SHARE
-
इंटरेटन डेस्क। आईपीएल 2023 अपने कई रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा। अब आईपीएल के फाइनल में एक दिन का समय बचा है। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा। इससे पहले शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले खेलते हुए 233 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम 171 रन पर ही आलआउट हो गई। इस मैच की जीत के साथ ही गुजरात की टीम आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई।
इस मैच में गुजरात की और से शुभमन गिल ने 129 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया और इस पारी में 10 छक्के लगाए। साथ ही कई रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए।
आईपीएल प्लेऑफ में एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर
गुजरात टाइटंस- 233/3 vs मुंबई इंडियंस, 2023
पंजाब किंग्स- 226/6 vs चेन्नई सुपर किंग्स, 2014
चेन्नई सुपर किंग्स- 222/5 vs दिल्ली, 2012
pc- espncricinfo.com