- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आईपीएल का फाइनल 28 मई यानी के रविवार को खेला जाएगा और इस दिन धोनी और हार्दिक पांड्या की टीम आमने सामने होगी। जी हां आईपीएल के 16वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने बल्ले से ऐसा कोहराम मचा दिया की मुंबई बाहर हो गई और अब गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल खेला जाएगा।
शुभमन गिल ने इस मैच में 129 रनों की तूफानी पारी खेली। इस सीजन में उन्होंने अपनी तीसरी शतकीय पारी के दम पर कई अनगिनत रिकॉर्ड बनाए। शुभमन गिल 16 पारियों में 851 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतकीय पारियों के साथ 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
प्लेऑफ मुकाबले में बनाया सर्वाधिक निजी स्कोर
शुभमन गिल ने अपनी 129 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर अपना नाम किया है। आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं इससे पहले इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग 122 रन के साथ पहले स्थान पर और शेन वॉटसन 117 रनों के साथ दूसरे स्थान पर थे।
pc- espncricinfo.com