IPL 2023: आईपीएल इतिहास में पहली बार एक दिन में हुआ ऐसा की बन गया ये रिकॉर्ड

Shivkishore | Monday, 01 May 2023 09:44:43 AM
IPL 2023: For the first time in IPL history, this record was made in a single day.

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का महाकुंभ लगातार जारी है और इस महाकुंभ में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। किसी दिन रिकॉर्ड बन रहे तो कभी टूट रहे है। इसके साथ ही फैंस भी इन मैचों का भरपुर आनंद उठा रहे है। ऐसे में आज आपकों बता रहे है एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जो पहली बार बना है।

चार टीमों ने बनाए 200 या उससे अधिक रन

जी हां रविवार को डबल हेडर मुकाबला खेला गया पहला मैच पंजाब और सीएसके के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए जिसके जवाब में खेलते हुए पंजाब ने 201 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

वहीं दूसरा मैच मुंबई और राजस्थान रॉयल्य के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए और जवाब में मुंबई ने 214 रन बनाकर मैच जीत लिया। वैसे आपकां बता दें की आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब डबल हेडर मुकाबले में सभी टीमों ने 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। 

pc-bq prime, espncricinfo



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.