- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के सीजन में मैचों को रोमांच लगातार जारी है और उसके साथ साथ दर्शकों को कई मैच देखने को मिल रहे है। साथ ही इन मैचों में कई रिकॉर्ड बन रहे है और टूट भी रहे है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले में भी दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक रिकॉर्ड बना डाला।
जी हां इस मैच में वॉर्नर ने 57 रन की पारी खेली और एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही आईपीएल में केकेआर के खिलाफ वॉर्नर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
केकेआर के खिलाफ वॉर्नर के अब 1075 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा के 1040 रन है और वॉर्नर के अब 1075 रन हो गए है।