- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का 16वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया है। चेन्नई ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब को अपने नाम किया है। यह मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया।
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स पर बतौर इनामी राशि के नोटों की बारिश भी हुई। टीम को सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि टीम को विजेता के रूप में 20 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी में मिले। जबकि रनर अप गुजराज टाइटंस को इनाम के तौर पर 12.5 करोड़ रुपये मिले।
इसके साथ ही इस सीजन में तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस के भी वारे-न्यारे हुए। इस टीम को भी इनाम के तौर पर 7 करोड़ रुपये मिले। वहीं, चौथे स्थापन पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ बतौर प्राइज मनी में मिले।
pc- espncricinfo.com, thehindu.com