- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का 16वां सीजन अगर सबसे खराब रहा है तो वो है दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए और वो इसलिए की टीम पॉइंट्स टेबल में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। साथ ही टीम के खिलाड़ी भी लगातार चोटिल होते जा रहे है। ऐसे में दिल्ली के साथ तो इस समय बहुत ही बुरा हो रहा है।
जी हां डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अब तक खेले गए अपने पांच मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इसके साथ ही टीम के लिए एक और बुरी खबर है और वो ये की टीम का युवा तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है जिसकी वजह से पूरे सीजन से वो बाहर हो गया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पीठ की चोट के कारण पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं। जो टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। नागरकोटी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं।