- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के महामुकाबले लगतार जारी है साथ ही इन मैचों में कई रिकॉर्ड बन रहे है जो आईपीएल के 16वें सीजन में यादगार रहने वाले है। जी हां ऐसे कई रिकॉर्ड है जो यादगार बनेंगे। गुरूवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने भी एक रिकार्ड बना डाला।
आपकों बता दें की अभी केकेआर के आंद्रे रसेल इस सीजन में काफी खराब फॉर्म में चल रहे है और अब तक के मैचों में उन्होंने कोई बड़ा काम किया नहीं है। ऐसे में कल के मैच में उन्होंने कई बड़े शॉट खेले और रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।
जानकारी के अनुसार आंद्रे रसेल ने आईपीएल करियर में दूसरी बार आखिरी ओवर में तीन या उससे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। कल खेले गए मुकाबले में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ आखिरी ओवर में 3 सिक्स मारें। इससे पहले युवाराज भी दो बार ऐसा कर चुके है। इस मामले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आखिरी ओवर में 3 या इससे अधिक सिक्स लगाए हैं।