- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव से मात्र चार दिन दूर है और उसके साथ ही इस लीग का नया विजेता भी मिलने वाला है। वैसे इस सीजन में कई रिकॉर्ड बने है और कई टूटे भी है। ऐसे में आज भी हम एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बात कर रहे है जो 13 साल पहले बना था, लेकिन अब वो टूट गय है।
जी हां मुंबई इंडियंस और एलएसजी के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत मिली और इस जीत के हीरो रहे आकाश मधवाल। जिन्होंने पांच विकेट लेकर एलएसजी को इस लीग से बाहर कर दिया। आकाश ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3.3 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 5 रन खर्चे और 5 विकेट लेकर इतिहास बना दिया।
आकाश के इस प्रदर्शन ने उनके नाम एक खास रिकॉर्ड में भी दर्ज करवा दिया। आकाश पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिसने प्लेऑफ/नॉकआउट के किसी मैच में 5 विकेट हासिल किये हों। आकाश से पहले प्लेऑफ/नॉकआउट में 13 साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर डग बॉलिंजर ने 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे।
pc- espncricinfo.com, adigannys.wordpress.com