- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का महाकुंभ इस बार कई रिकॉर्ड के लिए जाना जाएगा। लगातार बन रहे और टूट रहे रिकॉर्ड इस आईपीएल के लिए खास पहचान रखेंगे। ऐसे में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और वो भारतीय गेंदबाज के नाम।
जी हां मुंबई इंडियंस की और से खेल रहे आकाश मधवाल ने इस मुकाबले में 5 रन देकर पांच विकेट लिए और लखनऊ सुपर जायंट्स का फाइनल के करीब पहुंचने का सपना तोड़ दिया। इस मुकाबले में आकाश ने पांच विकेट लेकर महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुबंले की बाराबरी कर ली है।
आईपीएल इतिहास में फेंकी गईं गेदों के लिहाज से ये किसी इंडियन बॉलर की तरफ से किया गया दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले महान स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 2009 में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे लेकिन कुंबले ने 19 गेंदों में ही यह कारनामा कर दिखाया था, जबकि मधवाल ने 21 गेदें डालकर पांच रन दिए और पांच विकेट लिए है।
pc- espncricinfo.com, jagran.com