- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के अपने आठवें मुकाबले में भारत का सामना रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। ये मैच जीतकर टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी। कोलकाता में खेले जाने वाले इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा।
अगर वह रविवार को खेले जाने वाले इस मैच में शतकीय पारी खेलने में सफल हो जाते हैं तो सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 48 शतक दर्ज है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे कॅरियर में 49 शतक लगाए थे।
विराट कोहली अभी शानदार फॉर्म हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के बाद इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वह चार सौ से अधिक रन बना चुके हैं।
PC: espncricinfo