- SHARE
-
खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच विजयी शतकीय पारी खेली। इस पारी के दम पर वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली। विराट कोहली के इस पारी की मदद से टूर्नामेंट के आठ मैचों में 543 रन हो चुके हैं। वह अभी दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक से सात रन पीछे हैं। डिकॉक इस टूर्नामेंट में 550 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रचिन रवीन्द्र हैं। न्यूजीलैंड का ये ऑलराउंडर अभी तक आठ मैचा में 527 रन बना चुका है। इन तीनों क्रिकेटरों में से कोई एक बल्लेबाज टूर्नामेंट का गोल्डन बैट हासिल कर सकता है। टूर्नामेंट में ये तीन बल्लेबाज ही अभी तक पांच सौ से अधिक रन बना सके हैं।
PC: espncricinfo