- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। अगर विराट कोहली इस मैच में 80 रन की पारी खेलने में सफल हो जाते हैं तो वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने 2023 में 11 मैच खेलते हुए सर्वाधिक 673 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे। वहीं विराट कोहली मौजूद विश्व कप के नौ मैचा में ही 594 रन बना चुके हैं। वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाज हैं।
भारत में खेले जा रहे इस विश्व कप में विराट कोहली दो शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। अब उनके पास सचिन का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। विराट कोहली की इस विश्व कप में सबसे बड़ी पारी नाबाद 103 रन की रही है।
PC: espncricinfo