- SHARE
-
खेल डेस्क। विराट कोहली (97 गेंद पर नाबाद 103 रन) ने गुरुवार को आईसीसी वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली। ये विराट कोहली का वनडे कॅरियर का 48वां शतक जड़ा।
इस शतकीय पारी के माध्यम से उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने सबसे तेज 26 हजार रन के साथ ही महेला जयवर्धने को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा। विराट कोहली के अब अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26026 रन हो चुके हैं। वहीं महेला जयवर्धने ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25957 रन बनाए थे।
वहीं विराट कोहली ने विश्व कप के इतिहास में पहली बार चेज करते हुए शतक जडऩे की उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने छक्का लगाकर वनडे क्रिकेट का अपना 48वां शतक पूरा किया। अब उनके पास अगले मैच में सचिन (49 शतक) के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
PC: espncricinfo