- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत ने आईआईसीसी वनडे विश्व कप में गुरुवार को बांग्लादेश को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के तरह ही जीत का चौका लगा दिया है। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जो अभी तक अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम ही हुआ है।
आपको जानकार हैरानी होगी कि बांग्लादेशी पारी के नौवें ओवर में ही विराट कोहली को गेंदबाजी करने का मौका मिला। इस ओवर में हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने से विराट कोहली को गेंदबाजी करने का मौका मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद ओवर की बची हुई तीन गेंद कोहली से करवाने का फैसला किया था।
विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या का ओवर पूरा कर तीन गेंदों पर केवल दो ही रन दिए। विराट कोहली को आईसीसी वनडे विश्व कप में 8 साल बाद गेंदबाजी करने का मौका मिला है। कोहली को इससे पहले साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिला था।
PC: espncricinfo