- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप का अन्तिम लीग मैच कल भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु में खेले जाने वाले इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।
इस मैच में विराट कोहली के पास शानदार बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को पीछे छोडऩे का मौका होगा। विराट कोहली इस मैच में अर्धशतक लगाते ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक हैं, जो नौ मैचों में सर्वाधिक 591 रन बना चुके हैं।
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवीन्द्र नौ मैचों की नौ पारियों में 565 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 8 मैचों की 8 पारियों में 543 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। भारत की ओर से विराट कोहली ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
PC: espncricinfo