- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 70 रन से शिकस्त देकर आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 117 रन की शतकीय पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए।
ये विराट कोहली का वनडे विश्व कप में पचासवां शतक है। उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन के नाम वनडे में 50 शतक दर्ज है।
इसके साथ ही विराट कोहली क्रिकेट के एक फॉर्मेट में 50 सेंचुरी जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन टेस्ट फॉर्मेट में ये कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली वनडे में 50 और टेस्ट में 29 शतक लगा चुके है। जबकि टी-20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगा चुके हैं। उनके अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक हो गए हैं।
PC: espncricinfo