- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 37वां मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम रहा। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में शतकीय पारी खेल अपने नाम बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवाई। कोलकाता में विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।
इस पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। अब वह आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली ने रविवार को आईसीसी टूर्नामेंट में 12वीं बार ये पुरस्कार हासिल किया। इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गेल ने 11 बार ये पुरस्कार अपने नाम किया थ। वहीं सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, शेन वाटसन और महेला जयवर्धने 10-10 बार यह ये पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।
PC: virat kohli