- SHARE
-
खेल डेस्क। केएल राहुल (नाबाद 97) और विराट कोहली (85) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं।
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने रन चेज करते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ा। वह अब एकदिवसीय क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा (5517) रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (5490 रन) के नाम दर्ज था। इस मामले में तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग (4186 रन) हैं।
वहीं विराट कोहली ने आईसीसी सीमित ओवर (वनडे और टी-20) टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में भी सचिन का रिकॉर्ड ही तोड़ा। विराट कोहली ने 64वीं पारी में सचिन का पीछे छोड़ा। उनके अब आईसीसी सीमित ओवर (वनडे और टी-20) टूर्नामेंट में 2785 हो गए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 58 पारियों में 2719 रन बनाए थे।
PC: espncricinfo