- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी शतकीय पारी खेली है। हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में केवल 67 गेंदों पर ही 109 रन की शतकीय पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने दस चौके और सात छक्के लगाए। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज करवाई। हेड ने 25 गेंद पर ही ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। ये इस विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है।
ट्रेविस हेड इस विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कुसल मेंडिस के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हेड को कैमरून ग्रीन के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। हेड ने मैच में पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर के साथ 175 रन की साझेदारी की।
PC: espncricinfo