ICC ODI World Cup: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड 

Hanuman | Saturday, 28 Oct 2023 09:15:36 AM
ICC ODI World Cup: This shameful record was registered in the name of Pakistan team captained by Babar Azam

खेल डेस्क। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा का सामना करना पड़ा है। इस प्रकार पाकिस्तान को इस इस विश्व कप में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

इस हार के साथ ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वनडे विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम ने लगातार 4 मैचों में हार का सामना किया। ये शर्मनाक रिकॉर्ड बाबर आजम की कप्तानी में बना है।

पाकिस्तान टीम के लिए ये विश्व कप अभी तक अच्छा साबित नहीं हुआ है। वह छह मैचों में से केवल दो मैचों में ही जीत हासिल कर सकी है। ये दो जीत भी उसे टूर्नामेंट के शुरू में ही मिली थी। पाकिस्तान ने शुक्रवार को खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने 270 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। 

PC: espncricinfo



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.