- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत का आज आईसीसी वनडे विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में अफगास्तिान से सामना होगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की उम्मीद है। मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिल सकता है।
वहीं शुभमन गिल एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पांएगे। यानी ईशान किशन फिर से ओपनिंग में उतर सकते हैं। मैच में पहले कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल हुए हैं। उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ है। रोहित नहीं खेलते हैं तो हार्दिक पांड्या कप्तानी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन या मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।