- SHARE
-
खेल डेस्क। पांच बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में भारतीय टीम से 6 विकेट से मिली हार के बाद दूसरे मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों के बड़े अंतर से रौंदा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये विश्व कप में शर्मनाक रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया की ये आईसीसी वनडे विश्व कप में ये लगातार चौथी हार है। ऐसा विश्व कप में उनके साथ पहली बार हुआ है। कंगारू टीम को 2023 में दो मैच हारने से पहले गत विश्व कप के सेमीफाइनल और लीग स्टेज के आखिरी मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की 109 रन की शतकीय पारी के दम पर 311 रन बनाए।
जवाब में कंगारू टीम 177 रनों पर ही सिमट गई। इस सदी में ऑस्ट्रेलिया का यह विश्व कप में तीसरा सबसे बड़ा लोएस्ट ऑलआउट टोटल स्कोर है। इससे पहले वह 2011 विश्व कप में वह पाकिस्तान के खिलाफ 176 और 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 151 रन पर सिमटी थी।
espncricinfo