- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2022 में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर उलटफेर का शिकार बनाया।
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के (57 गेंद में 80 रन) के बाद मुजीबुर रहमान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को इस मैच में जीत मिली। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने आईसीसी वनडे विश्व कप में इतिहास रच दिया है। उसने पहली बार वनडे विश्व कप में टेस्ट मैच खेलने वाली टीम को हराया है।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाए। जवाब में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से इस मैच में हैरी ब्रूक (61 गेंद में 66 रन) ने सर्वाधिक रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान की ओर से 16 गेंद में 28 रन बनाने वाले मुजीबुर ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।
PC: espncricinfo