- SHARE
-
खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2023 का लगातार दूसरा शतक लगाकर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। उन्होंने मैच में 109 रन की पारी खेली।
इस पारी के दम पर वह विश्व कप में लगातार दो शतक लगाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है। एक टूर्नामेंट में लगातार सबसे ज्यादा चार शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम दर्ज है।
2011 में एबी डिविलियर्स ने दो शतक लगाए थे। इसक बाद संगकारा ने 2015 के वल्र्ड कप में 4 शतक लगाए थे। वहीं पिछले विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीन शतक लगाए थे। अब क्विंटन डिकॉक के पास एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोडऩे और रोहित शर्मा के कीर्तिमान की अगले मैच में बराबरी करने का मौका होगा।
PC: espncricinfo