ICC ODI World Cup: भारत को तीसरी बार विश्व चैम्पियन बनाएंगे ये 11 दिग्गज! 

Hanuman | Saturday, 18 Nov 2023 09:59:04 AM
ICC ODI World Cup: These 11 legends will make India world champion for the third time!

खेल डेस्क। भारतीय टीम रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में तीसरी बार विश्व चैम्पियन बनने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी।

मौजूदा फॉर्म और घरेलू कंडीशंस को देखते हुए टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हो सकता है।

सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्थान पर खेलने का मौका मिल सकता है। ये भी देखने वाली बात होगी कि चोटिल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं। अगर वह नहीं खेलते हैं तो इशान किशन प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल या इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज या रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। 

PC: espncricinfo



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.