- SHARE
-
खेल डेस्क। गत चैम्पियन इंग्लैंड का अभी तक आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन रहा है। इस कारण वह अंक तालिका में नीचने पायदान पर है।
उसे चार मैचों में से तीन में हार का सामना करना करना पड़ा है। उसे अफगानिस्तान के हाथों भी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसी बीच इंग्लैंड को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि इस विश्व कप में किस्मत को पलटने के लिए एक खूंखार तेज गेंदबाज की इंग्लैंड की टीम में एंट्री हुई है।
इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके रीस टॉपले के स्थान पर खूंखार फास्ट बॉलर ब्रायडन कार्स को को इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। ब्रायडन इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 12 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने 14 विकेट झटके हैं। ब्रायडन वनडे के एक मैच पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। ब्रायडन कार्स का इकॉनमी भी केवल 5.74 का रहा है।
PC: espncricinfo