ICC ODI World Cup: शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में होगी वापसी! पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी

Hanuman | Friday, 13 Oct 2023 10:07:30 AM
ICC ODI World Cup: Shubman Gill will return to the playing eleven! Pakistan's tension increased

खेल डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से उबर गए हैं।

इस स्टार क्रिकेटर ने पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से पहले बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। उन्होंने अहमदाबाद में बल्लेबाजी का अभ्यास करके भारतीय टीम वापसी के संकेत दे दिए हैं। अब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच की भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। शुभमन गिल अभी पूरी तरह से फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के लिए ये खबर चिंता का कारण हो सकती है। 

वहीं अगर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में शुभमग गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो ईशान किशन को बाहर होना पड़ सकता है। ईशान किशन ने टीम इंडिया के शुरुआत दोनों मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। 

PC: espncricinfo



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.