- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच में कई भारतीय क्रिकेटरों ने अपने नाम उपलब्धियां दर्ज करवाई हैं। इनमें मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 105 रनों की तूफानी पारी खेली।
उन्होंने मैच में केवल 70 गेंदों पर 105 रन बना डाले। अय्यर ने 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक विश्व कप रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है। ये किसी बल्लेबाज का आईसीसी विश्व कप के नॉकआउट मैचों के इतिहास में यह सबसे तेज शतक है। अय्यर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान चार चौके और आठ छक्के लगाए।
उन्होंने विश्व कप नॉकआउट में सबसे तेज शतक लगाने का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा। एडम गिलक्रिस्ट ने 2007 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 72 गेंदों पर शतक ठोका था। विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है, जो उन्होंने इस विश्व के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ लगाया था।
PC: espncricinfo