- SHARE
-
खेल डेस्क। विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) की शतकीय पारियों के बाद मोहम्मद शमी (सात विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी के दम पर अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज करवाए। वह सभी दिग्गजों को पछाडक़र इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके केवल छह मैचों में ही सर्वाधिक 23 विकेट हो गए हैं।
मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप के इतिहास में सात विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज भी बन गए हैं। एक भारतीय गेंदबाज द्वारा ये विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी है। मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप में 50 से अधिक विकेट लेने वाले भी पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल करने की उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई।
PC:espncricinfo