- SHARE
-
खेल डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में गत चैम्पियन इंग्लैंड से भिड़ेगी। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर इस मैच में 58 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 301 वनडे मैचों की 294 पारियों में 10480 रन बनाए थे।
वहीं रोहित शर्मा 256 मैचों की 248 पारियों में अब तक 10423 रन बना चुके हैं। वहीं रोहित के पास इस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 पूरे करने का भी मौका होगा। वह 456 मैचों की 476 पारियों में 17953 रन बना चुके हैं। वह 47 रन बनाते ही ये अपने 18 हजार रन पूरे कर लेंगे।
PC: espncricinfo