- SHARE
-
खेल डेस्क। रोहित शर्मा ने अभी तक आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक सभी नौ मैच जीते हैं। वहीं 9 पारियों में 503 रन बना चुके हैं।
वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर है। अभी तक इस विश्व कप में वह 24 छक्के लगा चुके हैं। बुधवार को भारतीय टीम का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। इस मैच में रोहित शर्मा के पास विश्वकप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
अभी तक ये विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है। क्रिस गेल ने 2015 के विश्व कप में सर्वाधिक 26 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा के पास पास सेमीफाइनल में ही क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। अभी उनका बल्ला रनों की आग उगल रहा है।
PC: espncricinfo