- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया आईसीसी वनडे विश्व कप मैच यादगार बन गया है।
इस मैच में उन्होंने अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवाई। इस मैच में उन्होंने 131 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। शतक लगाते ही उन्होंने वनडे विकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा के अब 253 मैचों की 245 पारियों में 31 शतक हो गए हैं।
जबकि रिकी पोटिंग ने 375 मैचों की 365 पारियों में 30 शतक लगाए थे। रोहित वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जडऩे वाले खिलाडिय़ों की सूची में सचिन तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (47) के बाद तीसरे स्थान (31) पर आ गए। वहीं ये उनका बतौर सलामी बल्लेबाज 29वां शतक है। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या (28) को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (45) के नाम दर्ज है।
PC: espncricinfo