- SHARE
-
खेल डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश से मुकाबला करेगी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।
अगर रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेल देते हैं तो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोडऩे देंगे। मोहम्मद रिजवान ने अभी तक 3 मैचों की 3 तीन पारियों में 248 रन बना चुके हैं। जबकि रोहित शर्मा इतनी ही पारियों में 217 रन बनाकर इस लिस्ट में अभी चौथे स्थान पर हैं।
इससे पहले आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के पास रिजवान को पीछे छोडऩे का मौका होगा। वह अभी तक 3 पारियों में 229 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉर्ड 220 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।
PC: espncricinfo