- SHARE
-
खेल डेस्क। अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 84 गेंद में 131 रन की पारी तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने टीम इंडिया की ओर से विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मैच में उन्होंने 18वें ओवर में मोहम्मद नबी के खिलाफ चौका और एक रन लेकर 63 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
इससे पहले विश्व कप में भारतीयों में सबसे कम गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की तूफानी पारी के दौरान 72 गेंद में शतक लगा दिया था। अब सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान रोहित के नाम दर्ज हो गया है। रोहित की इस पारी के दम पर भारत ने ये मैच आठ विकेट से अपने नाम किया।
PC: espncricinfo