- SHARE
-
खेल डेस्क। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतक लगाकर इतिहास दिया है। यह उनका इस विश्व कप में तीसरा शतक है।
वह कीवी टीम की ओर से एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आज 108 की तूफानी पारी खेली। उन्होंने शतक बनाते ही न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्लेन टर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 1975 के विश्व कप में कीवी टीम की ओर से दो शतक लगाए थे।
वहीं बेंगलुरु में 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड ध्वस्त किया। वह अब विश्व कप के इतिहास में 3 शतक जडऩे वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं रचिन अपने डेब्यू विश्व कप में ही तीन शतक जडऩे वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
PC: espncricinfo