ICC ODI World Cup: रचिन रवींद्र ने पहले ही मैच में ध्वस्त किए ये दो बड़े कीर्तिमान

Hanuman | Friday, 06 Oct 2023 09:05:01 AM
ICC ODI World Cup: Rachin Ravindra broke these two big records in the very first match

खेल डेस्क। डेवॉन कॉन्वे (नाबाद 152) और रचिन रवींद्र (नाबाद 123) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी वनडे विश्व में धमाकेदार आगाज किया।

रचिन रवींद्र ने अपनी शतकीय पारी के दम पर अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवाए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रचिन ने 123 रनों की नाबाद पारी के दौरान  कुल 5 छक्के और 11 चौके जमाए। उन्होंने मैच के दौरान 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

ये विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। वहीं विश्व कप के डेब्बू मैच में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बने। उन्होंने 23 साल, 321 दिन की उम्र ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले ये रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम दर्ज थे। जिन्होंने 24 साल, 152 दिन की उम्र में अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था।  

PC: espncricinfo



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.