- SHARE
-
खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का आईसीसी वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 114 रन की शतकीय पारी खेली। ये इस विश्व कप में ये उनका चौथा शतक है।
इसके साथ ही वह इस विश्व कप में पांच सौ से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस शतकीय पारी के माध्यम से उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
डिकॉक अब बतौर विकेटकीपर वनडे विश्व कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
वह इस विश्व कप में अभी तक खेले 7 मैचों में कुल 545 रन बना चुके हैं। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा ने साल 2015 में खेले विश्व कप में 541 रन बनाए थे। वहीं, 2007 में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 453 रन बनाए थे।
PC: espncricinfo