- SHARE
-
खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पूरी फॉर्म में है। उन्होंने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन तूफानी पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड टीम के मौजूदा कप्तान जोस बटलर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
क्विंटन डिकॉक इस पारी के माध्यम से वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 प्लस स्कोर करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वनडे में तीसरी बार ये कारनाम किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और जोस बटलर ने दो-दो बार ऐसा करने में सफल रहे।
हालांकि डिकॉक वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने का पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए। धोनी ने साल 2005 में जयपुर के सवाई मानिसंह स्टेडियम नाबाद 183 बनाए। डिकॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौक और सात छक्के लगाए।
PC: espncricinfo