- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यादगार साबित हुआ है। इस विश्व कप में उन्होंने अपने कई रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं।
अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबाले में भी उनके पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा। अब विराट कोहली के निशाने पर दिग्गज कंगारू क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का एक महारिकॉर्ड होगा।
विराट कोहली अगर फाइनल में तीन रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पोटिंग को पीछे छोड़ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वनडे विश्व कप के इतिहास में 1743 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 1741 रन बना चुके हैं। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक 2278 रन बनाए हैं।
PC: espncricinfo