- SHARE
-
खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अब इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ गेंद से भी जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
खबरों के अनुसार, भारतीय टीम विराट कोहली को लेकर एक रणनीति तैयार कर रही है। इसके तहत वह आगामी मैचों में गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को नेट पर गेंदबाजी की। इस दौरान गेंबाजी कोच भी मौजूद रहे।
भारत क स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने करीब चार ओवर गेंदबाजी की। पूर्व भारतीय कप्तान के नए रूप को देखकर यह माना जा रहा है कि आगामी मैच में वे ऑलरांडर हार्दिक पांड्या की भूमिका में हो सकते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उन्हें पार्ट-टाइम गेंदबाज के रूप में उपयोग कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनके ओवर की बची हुई तीन गेंदें विराट कोहली ने ही डाली थी।
PC: espncricinfo