- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप का शुरुआत दौर पांच बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा नहीं गुजर रहा है। इस टीम को टूर्नामेंट में गुरुवार को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। भारत के बाद कंगारू टीम को दक्षिण अफ्रीका ने हराया है।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उसे 134 रनों से हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में वह 40.5 ओवरों में 177 रनों पर ढेर हो गई। विश्व कप में ये कंगारू टीम की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है।
इससे पहले उसे विश्व कप में 1983 में भारत के खिलाफ 118 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसी साल दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज ने 101 रन से शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया टीम गुुुुरुवार को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर सकती। अब दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में कंगारू टीम को सबसे बड़े अंतर से हराने वाली टीम बन गई है।
PC: espncricinfo