- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं। उन्होंने ने 5 ओवर के स्पेल में केवल 18 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए।
इस प्रदर्शन के दम पर वह वनडे विश्व कप में भारत की ओर से अब सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है। मोहम्मद शमी के नाम विश्व कप के 14 मैचों में कुल 45 विकेट हो गए हैं।
जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने वनडे विश्व कप में 44-44 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। जिन्होंने तीन-तीन बार ये उपलब्धि हासिल की थी। शमी ने चौथी बार ऐसा किया।
PC: espncricinfo.